Bihar news दुकान किराना का और बिक्री विदेशी शराब का

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया मनुआपुल ओपी अंतर्गत गुरवलिया गांव में एक किराना की दुकान में शराब की बिक्री की जाने की सूचना मिलती रही है। जिसके पश्चात मनुआपुल ओपी पुलिस ने अपना गुप्त सूचना पर किराना दुकान पर छापेमारी की। जहाँ विदेशी शराब के साथ दुकानदार को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गुरवलिया के किराना व्यवसायी झुन्ना साह के द्वारा शराब दुकान से ही बेचा जा रहा है। जिसकी जांच और छापेमारी की गई। जिसमें दुकान में राॅयल स्टैग के 750 मिलि के 8 बोतल, 375 मिलि के 4 बोतल एवं 8 पीएम के 180 मिलि का 4 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं दुकानदार झुन्ना साह पिता हरिहर साह ग्राम गुरवलिया को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।