संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-प्रखंड मुख्यालय के भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर के परिसर मे होने वालेश्री श्री108श्री शिव शक्ति महारूद्र यज्ञ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा मे 5100 कन्याओं ने कलश के साथ भाग लिया।कलश यात्रा मे हाथी-घोड़े बैड-बाजे भी शामिल हूऐ।थाना क्षेत्र के लोमा गांव स्थित सरोवर पर अयोध्या धाम से आए हूए पंडित रंजीत शास्त्री ने पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार द्बारा जल का संकल्प कराया एवं उसके बाद सभी कलश मे संकल्पित जल को भरकर कन्याएं यज्ञ परिसर मे पहुंची।और वहाँ कलश को स्थापित किया गया।सभी महिंला श्रद्धालुओं को कलश यात्रा के बाद उनके बीच प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया। यज्ञ समिति के सचिव बजरंग प्रसाद सिह ने बताया कि यह यज्ञ सामाजिक सहयोग से किया जा रहा है।इस यज्ञ मे समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता है।यज्ञ समिति के सदस्य अमरनाथ चौहान ने बताया कि यज्ञ मे प्रत्येक दिन संध्याकाल मे प्रवचन एवं कलाकारों द्बारा रासलीला का मंचन किया जाएगा।समाजसेवी कमल राय ने बताया कि यज्ञ परिसर मे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हमारे कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी सहयोग कर रही है।मौके पर यज्ञ समिति के सदस्यों ने अरूण कुमार गुप्ता सतनारायण साह,वीगन दास,धर्मेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण राय,रामनरेश सिह, अर्जुन सिह, त्यागी सौरभ शर्मा, विनोद साह,मुरारी गुप्ता, सुरेश राय,राजेन्द्र राय,छोटु सिह, अनिकेत, रामप्रवेश राय,मंजेलाल राय,शंभूनाथ राय आदि मौजूद थे।
फोटो संलग्न।