Breaking Newsबिहार

Bihar News रंगा हुआ सियार बनकर बीजेपी में आने वाले डाकू से बचकर रहना है सम्राट चौधरी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चंपारण जिला के बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर छठे चरण में 25 मई को होनें वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गईं है। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष औऱ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वाल्मीकिनगर के पतिलार में जनसभा को संबोधित किया. चापर विमान सें पहुँचे एनडीए नेताओं नें देश में तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनाने की लोगों सें अपील की। इस दौरान मोदी सरकार की खूबियां औऱु उपलब्धियां गिनाते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज दूसरे देश भीख मांग रहें हैं लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का जीडीपी दर बढ़ा है।Bihar News Samrat Choudhary has to be cautious of the bandit who comes to BJP as a painted jackal

वहीं वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार दीपक यादव को माफिया, डाकू और रंगा सियार बताते कहा कि ऐसे माफिया को हम बकसने नहीं जा रहें हैं चुनाव बाद भेजें जायेंगे जेल या भागेंगे नेपाल…
क्योंकि बीजेपी में रंगा सियार बनकर आने वाला डाकू है जिससे बचने की ज़रूरत है।

Bihar News Samrat Choudhary has to be cautious of the bandit who comes to BJP as a painted jackal
जनसभा में 2025 तक 10 लाख नौकरी देकर ही वोट मांगने आने का ऐलान करते हुए सम्राट चौधरी औऱ मंगल पाण्डेय नें वाल्मीकिनगर के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए लोगों सें अनुमति औऱ आशीर्वाद मांगकर जीत का माला पहनाया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स