Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news आरपीएफ ने बगहा रेलवे स्टेशन से चार बच्चों को घुमते हुए किया बरामद,एक बच्चे को माता-पिता को सौंपा गया।

संवाददाता(मोहन सिंह)बेतिया

आरपीएफ पुलिस ने बगहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन व अन्य जगहों पर लावारिस हालत में घूमते हुए देख चार बच्चों को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट लाकर सभी का नाम पता और उसके बारे में पता लगाते हुए इसकी जानकारी नरकटियागंज आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार को दिया। इनके दिशा-निर्देश पर बेतिया चाईल्ड हेल्फ लाईन के जिम्मे सौंप दिया गया।Bihar news RPF recovered four children roaming from Bagaha railway station, one child was handed over to parents.

बगहा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रविवार के दोपहर यह सभी बच्चे आ जा रहे ट्रेनों के रुकते ही सवार यात्रियों से खाने के लिए पैसे मांगते दिखे, वहीं रेलवे स्टेशन पर भी बैठे यात्रियों के पास जाकर यह सभी बच्चे तंग कर खाने पीने को लेकर पैसे मांगते दिखे।। जहां इन सभी को बरामद कर पोस्ट लाकर पूछताछ करते हुए इन सभी के घर व उसके माता-पिता के बारे में पता किया,तो शिवम कुमार के बारे को पता चला त्वरित संपर्क कर नरैनापुर के निवासी प्रमोद कुमार माता लक्ष्मीना देवी को उसके बेटे को सौंप दिया गया।वही शेष तीन बच्चे एक ही परिवार के भाई बहन है तथा एक दूसरे परिवार के है।अर्चना कुमारी 10 वर्ष,भुकम्प 7वर्ष,अर्जुन 6 वर्ष है,यह सभी कैलाश नगर निवासी संतोष साहनी के बच्चे हैं। जो इन बच्चों की मां की मौत के बाद वह दूसरी पत्नी से शादी कर बाहर चला गया है, वह सभी बच्चे लावारिस हालत में इधर-उधर भटक रहे हैं।Bihar news RPF recovered four children roaming from Bagaha railway station, one child was handed over to parents.

 

वही चाईल्ड हेल्फ लाईन से आएं तालमगिर आलम, आदर्श कुमार चौरसिया ने इन तीन बच्चे अर्चना,भुकम्प,अर्जुन को अपने साथ ले गये है।उन लोगों ने बताया कि इन सभी को सबसे पहले सीडब्लूसी में ले जाया जायेगा। उनके निर्णय के बाद उन्हें जहां आदेशित करने पर चाईल्ड हेल्फ लाईन या जिस जगह ठीक होगा वहां इन्हे भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स