Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर मुस्लिम टोला में राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

बैशाली

इफ्तार पार्टी में शामिल होकर हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम लोगों को ईदपूर्व पर्व का मुबारकबाद दिया।इफ्तार पार्टी का आयोजन मुस्लिम टोला पश्चिम टोला वार्ड सदस्य मोहम्मद सोनू के आवासीय परिसर में हुआ।जिसमें मुस्लिम टोला के दर्जनों लोग शामिल हुए। वहीं महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।

Bihar News- RJD candidate Shivchandra Ram attended Iftar party in Rajapakar Muslim Tolaइफ्तार के बाद श्रीराम घर-घर जाकर अपनी उम्मीदवारी बताया तथा एक बार अपने आशीर्वाद के रूप में मौका देने की अपील किया। उन्होंने लोगों से ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की भी अपील किया।

Bihar News- RJD candidate Shivchandra Ram attended Iftar party in Rajapakar Muslim Tola

इस मौके पर राजद नेताओं में तापसी सिंह लक्ष्मण यादव विनोद कुमार सिंह अमर कुमार श्रीवास्तव मोहम्मद सोनू इस्तेखार अहमद बडेलाल यादव आमोद यादव मोहम्मद सईद अंसारी मोहम्मद मुकीम मोहम्मद सलीम समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स