BiharNews निर्वाची पदाधिकारी ने की वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमचंपारण।
बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर आज सौरव आलोक, निर्वाची पदाधिकारी, 1-वाल्मीकिनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में प्रखंड बगहा – 2 के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान से पूर्व तैयारियों जैसे मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, डिस्पैच के दिन एवं मतदान के दिवस हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया एवं निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं का स्वयं अनुश्रवण करेंगे।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ बैठक की गई, जिसमें वाहन कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई।
साथ ही ई०वी०एम० सुरक्षा की दृष्टिकोण से बी०बी०एन० कॉलेज में चिन्हित वज्रगृह का निरीक्षण किया गया। वज्रगृह में सुरक्षा मानकों के अनुसार अविलंब तैयारी कराने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान बिडु कुमार राम, मनोज कुमार पंडित प्रखंड विकास पदाधिकारी भितहा, कुंदन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुबनी, अनिमेश प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरासी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भितहा/बगहा 2 एवं अन्य उपस्थित थे।




