Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ऐतिहासिक “रानी पोखरा” का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण मेरी प्राथमिकता: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम के वार्ड 19 स्थित ऐतिहासिक “रानी पोखरा” जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का मंगलवार को अपराह्न महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने औचक निरीक्षण किया।

Bihar News Restoration and beautification of the historical "Rani Pokhara" is my priority: Garima

इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बेतिया राज कालीन इस ऐतिहासिक “रानी पोखरा” का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण मेरी प्राथमिकताओं में शुरू से ही ऊपर रहा है। इसके चारों किनारे पाथवे और सीढ़ी घाट का निर्माण कराने की महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि कुल 47.95 लाख की लागत से उपरोक्त कार्यों के साथ इस ऐतिहासिक पोखरे के आकर्षक सौंदर्यीकरण की योजना को भी स्वीकृति दी गई है।

Bihar News Restoration and beautification of the historical "Rani Pokhara" is my priority: Garimaमहापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस ऐतिहासिक पोखरा की उड़ाही एवं सफाई, पाथवे, सीढ़ी निर्माण के बाद इसका चौतरफा सौंदर्यीकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि राजस्व पर्षद बिहार के अध्यक्ष के के पाठक के आदेश के आलोक में इस ऐतिहासिक पोखरे के बेतिया राज कालीन बुनियादी स्वरूप को संरक्षित रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स