संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसमें स्थानीय महिला एवं जीविका दीदी भारी संख्या में उपस्थित हुई. कार्यक्रम को ले महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम में महिलाएं मुखर होकर अपने बातों को रख रही है. वहीं महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं उसकी भी जानकारी ली जा रही है महिलाओं ने वृद्ध जनों को पेंशन राशि में बढ़ोतरी की बात कही. वही अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी महिलाओं के खाते पर विशेष राशि देने की मांग किया. कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सिविल सेवा पूर्व प्रोत्साहन योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है . संवाद कार्यक्रम में गाड़ी पर लगे एलईडी में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे विभिन्न कार्यों को दिखाया जा रहा है. अनेक महिलाओं ने बताया कि किस प्रकार सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में परिवर्तन आया है. उन्हें नल जल का लाभ मिला. सतत जीव को पार्जन योजना से जुड़कर उनकी जिंदगी बदल गई. उज्ज्वला योजन योजना से उन्हें धुएं से छुटकारा मिला. जिसे अब उनका स्वास्थ्य भी सही रहता है।
जीविका द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभ हुआ. बाकरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार सिंह, बसंती कुमारी, लेखपाल सपना कुमारी, माधुरी कुमारी ,जीविका मित्र मंजू देवी, अभिनव कुमार, अनामिका कुमारी ,साथ ही शिवांशु जीविका ग्राम संगठन के सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए. वही जाफरपट्टी इंद्रासन जीविका महिला ग्राम संगठन ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार सिंह, बसंती कुमारी, लेखपाल रमा कुमारी, संतोष कुमार, मनोज कुमार, खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी, सिंधु कुमारी आदि शामिल हैं ।