Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को ले मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. केसीआई  निदेशक एसपी सिंह, सेवानिवृत्ति कैप्टन महेंद्र राय एवं केसीआई  विद्यालय के बच्चों द्वारा आज गुरुवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर एवं बीआरसी भवन राजापाकर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

Bihar News-Rajapakar-- Voter awareness campaign was conducted in government and non-government educational institutions of various panchayats of the block area

सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पदाधिकारी को वृक्ष भेंट कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया. एवं विभिन्न श्लोगनो के द्वारा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. जिसमें नई सोच की नई उड़ान आओ मिलकर करें मतदान .वैशाली है गणतंत्र की जननी वोट डालना हमारी करनी, जब तक वोट ना डालेगी पुरी प्रजातंत्र रहेगी अधूरी सहित विभिन्न नारे लगाए गए. तथा निशुल्क पेड़ देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।Bihar News-Rajapakar-- Voter awareness campaign was conducted in government and non-government educational institutions of various panchayats of the block area

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स