Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर वैशाली आज के बच्चे देश के भविष्य हैं

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।राजापाकर । हमारे जमाने में सिलेट पर पेंसिल से लिखकर हम लोग पढ़ा लिखा करते थे। पहले शिक्षा का प्रचार प्रसार नहीं था। अब शिक्षा के क्षेत्र में देश ने बहुत  विकास किया है। Bihar News-Rajapakar Vaishali Today's children are the future of the country.

सरकारी शिक्षण संस्थानों मे डिजिटल पढ़ाई हो रही है। सभी बच्चे बच्चियों पढ लिखकर अपने मंजिल को प्राप्त करें। यही मेरी सभी छात्र  छात्राओं को दुआएं हैं।  उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए की विकासशील सरकार है। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं चल रही जा रही है जिससे बच्चे लाभ प्राप्त कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। वही कहा की बिहार में भी 30 जनवरी के पहले एनडीए की सरकार होगी। कुहासा फट गया है अब परिवर्तन अवश्य होगा। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस ने प्रखंड क्षेत्र के बेलकुण्डा  चौक स्थित एसजी निकेतन विद्यालय के 18वी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन पर अपने भाषण में कहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। उसके बाद विद्यालय के छात्र  छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जूडो कराटे से संबंधित बच्चे बच्चीयो ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। वही भक्तिमय गानों से नृत्य गान प्रस्तुत कर स्रोतोंओ को मंत्र मुक्त कर दिया।Bihar News-Rajapakar Vaishali Today's children are the future of the country.

विद्यालय प्रबंधक अमरेश सिंह ने विद्यालय में समाज के गरीब, असहाय ,विकलांग बच्चों के 25% निशुल्क नामांकन करने की बात कही। मौके पर उपस्थित शिवनाथ पासवान, अमरेश कुमार, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, नागेंद्र प्रसाद सिंह, आलोक रंजन, पप्पू कुमार, बेबी देवी, कामेश्वर सिंह, सुबोध सिंह, गौरीशंकर पासवान, पप्पू कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स