Bihar News:-राजापाकर — अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजापाकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
कार्यक्रम में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी विशेष रूप से शामिल हुईं और महादलित समाज के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई,कार्यक्रम की शुरुआत जाफरपट्टी पंचायत के महादलित टोला से हुई. जहां विधायक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया. विधायक ने महादलित टोला में एक पुस्तकालय भवन के निर्माण की घोषणा की। साथ ही अंबेडकर जी एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापना के लिए आधारशिला भी रखी।
इसके पश्चात वे बरियारपुर पंचायत पहुंचीं, जहां अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस में भाग लिया. उन्होंने लोगों से समाज में समरसता और समानता के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व विघायक प्रतिनिधि राजीव रंजन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जाफरपट्टी पंचायत के मुखिया संजय राम, गौसपुर पंचायत के मुखिया रामप्रवेश पासवान, धर्मपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय राय, डॉ. सतीश कुमार, विनय पासवान, सरपंच अमरनाथ भगत, मोहित पासवान, मुकेश पटेल, डॉक्टर सतीश कुमार, दिलीप पासवान ,जितेंद्र भगत, विनय पासवान समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।