Bihar News:-राजापाकर– तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई किसानों की धड़कनें

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
राजापाकर एवं आसपास के इलाकों में बिजली की व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया. शाम में अंधेरा होने के बाद भी बिजली गुल रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
दुकानदार एवं खुदरा व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा. बिजली न होने के कारण मुख्य बाजारों की सड़कों पर शाम 6:30 बजे ही घनघोर अंधेरा देखने को मिला. जिस कारण दुकानदार लोग अपने अपने दुकानों के शटर बंद कर घर को निकल गए।
राजापाकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने बताया कि तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए और तार टूट गए है.बारिश में मरम्मत कार्य करना संभव नहीं है. बारिश शांत होते ही विद्युत कर्मी प्रभावित इलाकों में जाकर मरम्मत कार्य शुरू करेंगे।वही रबि फसल तैयार होने के दूसरे बार वर्षा होने से रबि फसल को भारी नुकसान हुआ है. अभी आधे गेहूं कटे हैं आधे खेत में ही लगे हैं. जिन किसानों के गेहूं के फसल कट गए हैं वह अभी दौनी एवं भूसा का रखरखाव कर रहे थे. बारिश ने उनके कार्यों पर पानी फेर दिया. खेतों में कटे गेहूं पानी में भीनेने से बर्बाद हो रहे हैं. वही पशुओं को खिलाने के लिए तैयार भूसा भी पानी में भीग जाने के कारण उसमें महक आने लगती है।
जिससे किसानों को भी काफी परेशानी हो रही है. बे मौसम बारिश से किसानों को रबि के फसल बर्बाद हो रहे हैं।