Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर —भुवनेश्वर चौक स्थित न्यूटन क्लासेस संस्थान के परिसर में जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रामनाथ विद्रोही के निधन उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

कार्यकर्म  कालेश्वर कुमार  के अघ्यझता  एवं नीरज कुमार के संचालन मे किया गया. कार्यक्रम को अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने स्वर्गीय रामनाथ विद्रोही जी को निर्भीक, निडर एवं संघर्षशील पत्रकार बताया।Bihar News-Rajapakar --- A condolence meeting was organized in the premises of Newton Classes Institute located at Bhubaneshwar Chowk after the demise of the district's senior journalist late Ramnath Vidrohi

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा ने कहा की पत्रकारिता जगत में उनकी ख्याति जग जाहिर है। वे पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तक तत्पर रहते थे।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए  कालेश्वर कुमार ने कहा कि स्वर्गीय रामनाथ विद्रोही जी वैशाली जिला में पत्रकारिता जगत में एक वैसा सितारा थे जिन्होंने वैशाली जिला को पत्रकारों से अच्छादित किया. आज वैशाली जिला में उनके सैंकड़ों शिष्य हैं. वह विभिन्न अखबारों में शिर्ष पद पर रहकर प्रमुखता से खबर को संपादित करते थे.

उनके जाने से वैशाली जिला में पत्रकारिता जगत में जो क्षती हुई है निकट भविष्य में उसकी भरपाई नहीं हो सकता है. वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया. उनकी ख्याति का इसी से अंदाजा लगाया जाता है कि उनकी अंतिम यात्रा में पत्रकारों के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं राजनेता उपस्थित हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया।Bihar News-Rajapakar --- A condolence meeting was organized in the premises of Newton Classes Institute located at Bhubaneshwar Chowk after the demise of the district's senior journalist late Ramnath Vidrohi

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने स्वर्गीय विद्रोही जी के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कालेश्वर कुमार, संतोष वर्मा,   सुबोध पटेल ,संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार, नवीन कुमार सिंह, अमरनाथ चौहान, राजेंद्र सिंह, आशुतोष आनंद, सुनील कुमार, मुरारी  चौधरी, मोहन कुमार, बिजेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, सुरंजन कुमार मनीष कुमार, रौशन  सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स