Bihar News–महिला पहलवानों के क्रूर दमन के विरोध में और यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग किया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली हाजीपुर।समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत हाजीपुर शहर के गांधी चौक पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों महिला, पुरुष,किसानों ने प्रतिवाद मार्च और प्रतिरोध सफाकिया, प्रतिरोध सभा को किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, जिला सचिव सरपंच गोपाल पासवान, एआई केकेएमएस के राज्य कमेटी सदस्य ललित कुमार घोष, रामपुकार राय, राजेश कुमार रोशन, प्रमोद कुमार राय, जगन राय, अनिरुद्ध राय, जीनस पासवान, रविंद्र कुमार, अवधेश कुमार, किसान महासभा के मजिद्र शाह, पवन कुमार सिंह, रामनाथ सिंह, रामजतन राय, ममता देवी, रिंकी देवी, खुशबू देवी, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, रेनू देवी, किरण देवी, आदि ने संबोधित करते हुए 28 मई को आजाद हिंदुस्तान में सबसे काला दिन बताया, नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश में जिस लोकसभा में निर्वाचित प्रतिनिधि लोगों जाते हैं,
साधु-संतों ब्राह्मण पुजारियों को प्रवेश दिला कर नरेंद्र मोदी ने वेदों उच्चारण के साथ राजतिलक किया चोल वंश के राजदंड के प्रतीक सैंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के बगल में स्थापित किया, तो दूसरी तरफ यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग पर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रही महिला पहलवानों को पुलिस के बुटोंसे कुचलने और पिता ने का काम किया, ये घटनाएं मोदी शासन के द्वारा लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर राजतंत्र की ओर बढ़ने का संकेत है, नेताओं ने कहा कि हम अपने पूर्वजों के कुर्बानी यहां से आजादी लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करने की इजाजत फासीवादी शासक को कभी नहीं दे सकते, इसकी रक्षा के लिए देश के सपूत आज भी अपनी कुर्बानी देने से पीछे नहीं रहेंगे
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कोगिरफ्तार नहीं किए जाने पर 5 जून को प्रखंड मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा, सभा के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अनुमंडल अधिकारी हाजीपुर को सौंपा गया,