Breaking Newsबिहार

Bihar News-गोविंदचक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन में लाइव प्रसारण कर मतदाताओं को किया संबोधित

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर।

सोनपुर । 75 वें गणतंत्र दिवस पुर्व एक साथ पुरे देश मेंम 5000 स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन को लाइव संबोधित किया गया। इसी के तहत सोनपुर विधानसभा में भी गोबिंद चक उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार को नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।Bihar News-गोविंदचक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन में लाइव प्रसारण कर मतदाताओं को किया संबोधित

कार्यक्रम संयोजक सह भाजयुमो के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संयोजकत्व किया। 18 साल से उपर के आयु के सैकड़ों नवमतदाता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सुना। कार्यक्रम को विजुअल रूप से सबसे पहले भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या संबोधित किया फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री ने युवा मतदाता को संबोधित करते हुए कहा कि कल हम जब 75 वीं गणतंत्र दिवस मनायेंगे तो आने वाले 25 वर्ष के लिए भारत के हर युवा मजबूत भारत के निर्माण में अपने योगदान देने ही होंगे। देश के आजादी से देश के निर्माण में युवा का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।

Bihar News-गोविंदचक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन में लाइव प्रसारण कर मतदाताओं को किया संबोधित भौतिक रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, नगर मंडल सोनपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण सिंह सहित सैकड़ों नवमतदाता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स