Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बिहार पुलिस सप्ताह समारोह में प्रेस पुलिस क्रिकेट मैच पुलिस केन्द्र में आयोजित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

22 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह दिवस समारोह के रूप में 25 फरवरी को बेतिया पुलिस केन्द्र में मनाया गया। जिसको लेकर पुलिस केन्द्र के मैदान में प्रेस व पुलिस के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रेस के 11 खिलाड़ी और बेतिया पुलिस के 11 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। प्रेस टीम के कप्तान के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अभय मोहन झा और पुलिस टीम से कप्तान पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा मैदान में टाॅस के लिए उतरे। टाॅस में प्रेस वालों ने जीत हासिल कर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। दोनों टीम के कप्तानों ने बखूबी अपने अपने टीम का नेतृत्व किया और पूरी लगन से मैदान की बल्लेबाजी से लेकर फिल्डिंग तक अपना खेल जमाए रखा।

 

 

मैच रोमांचक मुकाबला के साथ प्रेस टीम के द्वारा 15 ओवर में सिर्फ 74 रन बनाया गया तो पुलिस टीम के द्वारा 13 वें ओवर में 75 रन बनाकर विजेता ट्राॅफी को अपने नाम कर लिया। हालांकि पुलिस टीम के अंतिम चरण में चल रहे बल्लेबाजी के समय ही किसी आवश्यक काम से पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को जाना पड़ा। परन्तु उनके समारोह से जाने के पश्चात ही पुलिस टीम के जीत की घोषणा निर्णायक मंडली ने कर दिया।

पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आलोक कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और शील्ड प्रदान किया। वहीं मैन आॅफ द मैच पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को दिया गया और उनके अनुपस्थित होने के कारण वो सम्मान मेजर के के गुप्ता के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आलोक कुमार को दिया। वहीं प्रथम विजेता पुलिस टीम के कप्तान के अनुपस्थिति में भी विजेता ट्राॅफी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने ही प्राप्त किया। दूसरे नम्बर पर रही प्रेस टीम के कप्तान अभय मोहन झा को उप विजेता के ट्राॅफी पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार के द्वारा दिया गया। खिलाड़ियों के साथ साथ समारोह को सफल बनाने व निर्णायक मंडली में शामिल अधिकारियों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

Bihar news बिहार पुलिस सप्ताह समारोह में प्रेस पुलिस क्रिकेट मैच पुलिस केन्द्र में आयोजित

 

समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मेजर कृष्ण कांत गुप्ता,ओएसडी राजीव रंजन के साथ दर्जनों थानाध्यक्ष, अवर निरीक्षक और पुलिसकर्मी उपस्थित रहें। साथ ही साथ मीडिया के भी लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स