Bihar news नेशनल लोक अदालत की तैयारी हुई तेज
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले नेशनल लोग अदालत की सफलता को ले जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण बेतिया प्रजेश कुमार के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमरेंद्र कुमार राज ने आज जिला जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ विशेष बैठक की।
बैठक में सचिव द्वारा जिला सूचना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सार्वजनिक जगह पर अधिक से अधिक बैनर लगावे तथा प्रचार रथ के माध्यम से भी प्रचार करने ताकि आमजन में इस नेशनल लोक अदालत के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जा सके। वहीं जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे नीलम से संबंधित वादों में अधिक से अधिक नोटिस करें ताकि अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सके। तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वे सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को निर्देशित करें कि वह अधिक से अधिक पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करें तथा उन्हें सुलह हेतु तैयार करें। मौके पर अनंत कुमार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।