Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news नेशनल लोक अदालत की तैयारी हुई तेज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले नेशनल लोग अदालत की सफलता को ले जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण बेतिया प्रजेश कुमार के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमरेंद्र कुमार राज ने आज जिला जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ विशेष बैठक की।

Bihar news नेशनल लोक अदालत की तैयारी हुई तेजबैठक में सचिव द्वारा जिला सूचना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सार्वजनिक जगह पर अधिक से अधिक बैनर लगावे तथा प्रचार रथ के माध्यम से भी प्रचार करने ताकि आमजन में इस नेशनल लोक अदालत के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जा सके। वहीं जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे नीलम से संबंधित वादों में अधिक से अधिक नोटिस करें ताकि अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सके। तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वे सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को निर्देशित करें कि वह अधिक से अधिक पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करें तथा उन्हें सुलह हेतु तैयार करें। मौके पर अनंत कुमार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।Bihar news नेशनल लोक अदालत की तैयारी हुई तेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: