Breaking Newsबिहार

Bihar News-डाक कर्मियों को किया गया सम्मानित

सारण/सोनपुर ।

सोनपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारण के वरीय डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने सोनपुर अनुमंडल समेत जिला के लगभग 100 डाक कर्मियों को सम्मानित किया है। एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्होंने विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए किया है। बीते 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच विभाग ने डाक जीवन बीमा व्यवसाय के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाया था। इनमें बेहतर करने वाले डाक कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।Bihar News-Postal workers honored

परसा,एकमा,सुतिहार,मसरख समेत अन्य कई डाकघर के डाककर्मी को सम्मानित किया गया ।सोनपुर डाक अनुमंडल में प्रतापपुर उप डाकघर के उप डाकपाल राजीव कुमार सिंह को प्रथम, सोनपुर मुख्य डाकघर के डाकपाल अभिजीत कुमार सिंह को द्वितीय तथा नयागांव के उप डाकपाल मनोज कुमार झा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।सम्मान पाते ही डाककर्मी के चेहरे खिल उठे। प्रतापपुर उप डाकघर में एक करोड़ 43 लाख वही सोनपुर मुख्य डाकघर में एक करोड़ 39 लाख तथा नयागांव उप डाकघर में 90 लाख रुपए बीमा धन का व्यवसाय किया गया था। वही ग्रामीण डाक सेवक कैडर में सोनपुर अनुमंडल इसमेला के शाखा डाकपाल मनीष कुमार को प्रथम धनौती सुल्तानपुर बसंत के कमलेश कुमार को द्वितीय तथा फुरसतपुर सूतिहार के नवल कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।Bihar News-Postal workers honored

इसके अलावा राकेश प्रसाद रणधीर कुमार सिंह अभय कुमार सिंह सुबोध कुमार सिंह अंजनी विद्यार्थी लवली कुमारी पूनम कुमारी फर्स्ट पूनम कुमारी सेकंड आदि को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स