Bihar News पुलिस ने अपहृत सीएसपी संचालक राजकुमार को नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से किया बरामद

संवाददातामोहन सिंह बेतिया
बगहा एस डी पी ओ कुमार देवेन्द्र के नेतृत्व में गठित एस आई टी पुलिस ने शुक्रवार को अपहृत सीएसपी संचालक राजकुमार को नशे की हालत में नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से बरामद किया है उक्त जानकारी एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने दी ।
उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक बुधवार की दोपहर घर से बाइक से निकले थे देर शाम तक जब यह घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की एवं देर शाम पटखौली ओपी में आवेदन देकर उनके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया था सीएसपी संचालक राजकुमार के पिता के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी एसपी ने बताया कि एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था पुलिस अपहृत सीएसपी संचालक राजकुमार की खोज को लेकर लगातार विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से एस आई टी की टीम ने बेहोशी की हालत में राजकुमार को बरामद किया है उन्होंने बताया कि सीएससी संचालक राजकुमार के पास से बाइक की चाबी व कई अन्य सामग्री भी बरामद किये गये हैं बरामद सभी सामग्री को जप्त कर लिया गया है साथ ही साथ पुलिस अपहरण से जुड़े विभिन्न मामलों में जांच कर रही है उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस सीएसपी संचालक राजकुमार की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
गौरतलब हो कि सीएसपी संचालक बुधवार की दोपहर के बाद से गायब थे। जिसके बाद उनके दोस्त रोशन कुमार के मोबाइल पर अपराधियों ने 15 लख रुपए फिरौती की मांग की जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार के दोस्त रोशन को हिरासत को लेकर पूछताछ कर रही थी ।साथ ही साथ अपहरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर भी पुलिस जांच की जा रही है।