Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news उच्च विद्यालय कुमारबाग में वृक्षारोपण करके पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओं, इस दुनिया को सुंदर बनाओ का दिया गया संदेश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया में क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया और विद्यालय परिवार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Bihar news Plant trees by planting trees in high school Kumarbagh- Message given to save trees, make this world beautiful विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज विद्यालय में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने कहा कि वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण की रक्षा तभी संभव है जब पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष होंगे। इसके लिए क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है।

Bihar news Plant trees by planting trees in high school Kumarbagh- Message given to save trees, make this world beautiful
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रानी कुमारी ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाये रखने और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरुरी है। इसी क्रम में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ मिलकर फलदार और छायादार आम, जामुन, अमरूद, महोगनी आदि के लगभग 300 पेड़ लगाएं। विद्यालय के शिक्षक राजकिशोर पांडेय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं पौधारोपण करें और घर-परिवार के सदस्यों को भी एक-एक पौधा लगाने को अवश्य प्रेरित करें। साथ ही पौधे को समय-समय पर पानी दें और उसकी रक्षा भी करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सकें।

Bihar news Plant trees by planting trees in high school Kumarbagh- Message given to save trees, make this world beautiful वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार, चंद्रशेखर तिवारी, राजन कुमार, मधुरेन्द्र तिवारी, अभिषेक आनंद, शिक्षिका सुनीता कुमारी, आशा वर्मा, सीमा भारती, सुषमा शर्मा, स्वर्णलता भारती,आकांक्षा कुमारी सहित अन्य शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स