Bihar news अररिया कुसियार गांव रोड की जर्जर हालत से लोग परेशान

मंटू राय संवाददाता अररिया
सड़क की जर्जर हालत को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाया जाए ताकि आम लोग राहत की सांस ले सके अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कुसियार गांव के वार्ड नंबर 9और 13 के लोग इस सड़क की जर्जर से परेशान है यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी यह बद से बदतर होती जा रही है यह सड़क की जर्जर हालत को संकेत है कि बरसात के दिन में इस सड़क से मौत को न्यौता देने के समान है।
लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सड़क की जर्जर हालत को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है यह स्पष्ट है की उस यार गांव में 600 से अधिक घरों की आबादी वाला घनी आबादी वाला क्षेत्र है सड़क लगभग 3 किलोमीटर लंबी है जो कि मुमताज चौक से लेकर पावर हाउस होते हुए पार्क के माध्यम से नेशनल हाईवे पर समाप्त होती है नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क वर्षो से जर्जर हो चुकी है और अब बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है हल्की बारिश के बाद यह सड़क धाराओं से भटक जाती है और राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बनी रहती है।
इस सड़क के आसपास रहने वाले लोग को कहना है कि चाहे पंचायत प्रतिनिधि हो या विधायक या सांसद चुनाव के दौरान एक इमानदार प्रिय व्यक्ति होने का नाटक करके ही लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं वो वोट मांगने पर तो मजबूर हो जाते हैं सड़क से गली तक लेकिन चुनाव के बाद सुलेमानी टोपी पहन कर गायब होने की चाल में माहिर है वहां के लोगों का कहना यह है कि वे बार-बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क की जर्जर हालत को दूर करने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक ना तो प्रशासन और नहीं जनप्रतिनिधियो ने सड़क की जर्जर हालत को दूर करने की मांग की है जिस कारण इस सड़क की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है मोहम्मद युसुफ, अब्दुल हक़ आदिल मोहम्मद नुमान, सलाफी, अकबर अली,आदि जिला कलेक्टर प्रखंड आधिकारियों से बातचीत करते हुए मांग किया कि सड़क की जर्जर हालत को जल्द से जल्द दूर करने में प्रतिनिधि हमारी मदद करे अगर यहां सड़क बन जाती है तो स्थानीय लोंगों को काफी राहत मिलेगी उन्होंन सभी अधिकारियों से इस सड़क की मरम्मत के लिए कदम उठाने को कहा है ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके क्योंकि अभी बारिश हो रही है लोग गड्डों और किचर से परेशान है बीच के गांव में स्कुल और मदरसा है बच्चों को आने जाने में परेशानी होती है कोई बीमार होता है तो कोई गाड़ी वाले आने के लिए तैयार नही होता है इस लिए सड़क की जर्जर हालत को दूर करने के लिए तत्काल कोई कदम उठाए जाएं ताकि आम लोग राहत की सांस ले सकें