Breaking Newsबिहार

Bihar News-पूर्व केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा बनने पर पातेपुर एवम जंदाहा के लोगों ने दी बधाई

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र सिंह कुशवाहा को राज्यसभा बनने पर रालोसपा एवम जद यू नेताओं ने उन्हें दी बधाई.कई पार्टी नेताओं ने गुलदस्ता देकर किया सम्मानित रालोसपा जिलाध्यक्ष लाल देव राम सह मुखिया प्रतिनिधि ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।Bihar News-People of Patepur and Jandaha congratulated the former Union Minister on becoming a Rajya Sabha member

वही रालोसपा प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,जदयू जिला उपाध्यक्ष श्रवण पटेल,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष पातेपुर मुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,असर्फी सिंह कुशवाहा,मुखिया गरीब नाथ आलोक, पूर्व मुखिया ई मनोज कुमार,मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी ठाकुर,आलोक कुमार कुशवाहा,मुखिया सुंदेश्वर पासवान,पूर्व मुखिया मोनाजिर हसन,मो अनवार,आदि लोगों ने बधाई संदेश में कहा कि श्री कुशवाहा को राज्यसभा में जाने से लोगों में काफी हर्ष है और उनके द्वारा वैशाली ही नही बल्कि पातेपुर और जंदाहा के लोगों की समस्या को सदन में रख सकेंगे साथ ही उसके विकास की दिशा में ध्यान देंगे।

Bihar News-People of Patepur and Jandaha congratulated the former Union Minister on becoming a Rajya Sabha member

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स