Breaking Newsबिहार
Bihar News: जर्जर सड़क पर लोगों को आवागमन मे हो रही परेशानी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ-महुआ-बारिस से जलजमाव के कारण उखड़ कर बिखर जाने से से सड़क का अस्तित्व समाप्त हो गया है।लोगों को पता ही नही चल रहा है कि सड़क कहाँ है।सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हो ग्ए है कि उसमें पानी लग जाने से सड़क कु सीमा ही समाप्त हो गई है।महुआ बच्चन शर्मा स्मारक से अनुमंडल अस्पताल से प्रेमराज होते हूए गोरौल चांदपुर जाने वाली सड़क की है।
लोगो ने उक्त सड़क की दुर्दशा को दिखाते हूए बताया कि अब तो सड़क की बदहाली से आना जाना मुश्किल हो गया है।बाहरी लोग तो उस सड़क से जाने पर जगह जगह गिरते है।क्ई के तो हाथ पैर भी टुट ग्ए है।इमरजेंसी मे भी कोई गाड़ी वाला उनके घर तक रोड की बदहाली के कारण आना नही चाहता है। क्ई जगह पर तो इंट पत्थर गिराकर छोड़ दिए ग्ए है।उस पर पानी लग जाने के कारण कुछ पता ही नही चलता है।