Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar News : पटेढी बेलसर एक सातवीं वर्ग की छात्रा की हिम्मत ने हौसला ने उसे बालिका बधु बनने से बचा लिया

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/बेलसर ओपी के मनोरा गांव से शादी के आड़ मे मानव तस्करी का मामला सामने आया है।एक एनजीओ ने तस्करों के चंगुल मे फस चुके नाबालिग को रेस्कयू किया है।नाबालिग सातवीं कक्षा की छात्रा बताई गई है।एनजीओ ने कथित दुल्हे सहित दो बिचौलियों को पकड़कर पुलिस को सौपा है।बताया गया है कि बिचौलियों ने पैसे की खातिर नाबालिग की शादी भी करा दी है।

 

शादी के बाद शुक्रवार को विदाई होने वाली थी नाबालिग को अपनी सौदा हो जाने की जानकारी होने पर उसने अपने सहेली की माध्यम से हाजीपुर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान को जानकारी दी।उक्त संस्था ने त्वरित करवाई करते हूज नाबालिग कौ मुक्त कराया।एनजीओ की सूचना पर पहुंची बेलसर पुलिस ने कथित दुल्हे तथा दो बिचौलियों को हिरासत मे लिया है।हिरासत मे लिया गया दुल्हा उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के धर्मपुर कामा निवासी राम सिह का पुत्र मनोज बताया गया है।पूछताछ मे उसनें बिहार के क्ई अन्य लड़कियों से शादी करने की बात कहु है।रेस्क्यू टीम मे संस्था के राष्टीय सचिव सोनल सिह प्रदेश अध्यक्ष निशि प्रकाश युवा सचिव जयवर्धने सतोष सिन्हा जिलाध्यक्ष ममता साहु लक्ष्मी देवी लक्ष्मी कुमारी एवं अखिलेश कुमार शामिल थे /

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स