Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news शराब पीने के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के पंचायत सचिव राजबली राम को बाल्मीकि नगर पुलिस ने बुधवार की शाम शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है , उक्त जानकारी वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुमार ने दी ,उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पंचायत सचिव सीमावर्ती नेपाल से शराब पीकर टंकी बाजार वाल्मिकी नगर में पहुचा हैं
सूचना के आलोक में पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए टंकी बाजार स्थित छापामारी कर पंचायत सचिव को शराब के नशे में धर दबोचा उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाई पूरी करते हुए मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा दिया है उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।