Breaking Newsबिहार
Bihar news पीएन काँलेज मे एकदिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का हूआ आयोजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण परसा/प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा के खेल मैदान मे स्टूडेंट्स क्लब के द्बारा महिला और पुरूष का एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें100मीटर महिला वर्ग की दौड़ मे राखी भारती प्रथम,पुष्पा कुमारी, द्बितीय, काजल कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही पुरूष वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता मे दीपु कुमार प्रथम,मिथलेश कुमार द्बितीय और आतिश कुमार, तृतीय स्थान पर रहा।
वही सभी प्रतिभागियो को मुख्यातिथि लालु यादव,चंदन कुमार, एवं राहुल सिह शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आयोजकर्ता रोहित यादव,मुन्ना राम,साकेत कुमार, ऋषभ कुमार सिह, अवधेश राय,जीतू कन्हैया, समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे