Breaking Newsबिहार

Bihar News : जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास की समीक्षा की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । वैशाली समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा अंतर्गत बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वैशाली जिला के सभी 278 पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा के निपटान की योजना ली गई है जिसमें 127 योजना पूर्ण कर ली गई है। शेष 151 ग्राम पंचायतों के लिए कार्य योजना बनाकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। पीएफएमएस मॉड्यूल आते ही कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Bihar News: On the instructions of District Magistrate Vaishali Mr. Yashpal Meena, rural development was reviewed by Deputy Development Commissioner Mr. Chitragupt Kumar.
अपशिष्ट प्रसंस्करण यूनिट (wpu )के निर्माण के संबंध में बताया गया कि जिला के सभी 278 पंचायत में से 120 पंचायतों में इसका निर्माण कर लिया गया है तथा 119 पंचायत में इसका निर्माण कर चल रहा है। जिला में चार जगह प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण का लक्ष्य था जिसमें तीन जगह निर्माण कार्य करा लिया गया है। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना अंतर्गत 69317 का लक्ष्य था जिसके विरुद्ध 50575 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। बैठक में बताया गया कि लालगंज प्रखंड के सिरसा विरन पंचायत में गोवर्धन योजना पर कार्य प्रगति में है। जिला में 1229 गांव को ओडीएफ प्लस गांव घोषित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से 836 गांवों को ओडीएफ प्लस गांव घोषित कर दिया गया है। मनरेगा से संबंधित समीक्षा में बताया गया कि जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत 16797 योजनाएं शुरू होने वाली हैं। यह भी बताया गया कि वर्तमान में 28587 योजनाएं अभी प्रगति पर हैं। इन योजनाओं में मुख्य रूप से केटल सेड, गोट सेड,पोल्ट्री सेड एवम वृक्षारोपण की योजनाएं महत्वपूर्ण है।

Bihar News: On the instructions of District Magistrate Vaishali Mr. Yashpal Meena, rural development was reviewed by Deputy Development Commissioner Mr. Chitragupt Kumar.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016-17 से वित्तीय वर्ष 21-22 अंतर्गत कुल 140227 आवासों का लक्ष्य प्राप्त था जिसके विरुद्ध सभी को स्वीकृति दी गई थी।वर्तमान में 139166 आवास पूर्ण कराए गए हैं जो लक्ष्य का लगभग 99.71 प्रतिशत उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना वित्तीय वर्ष 2028-19 अंतर्गत कुल 44 लक्ष्य प्राप्त था जिसके विरुद्ध 38 आवासों को पूर्ण कराया गया है जो 06 आवास अभी लंबित है उसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। इसी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 200 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें सभी की स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्तमान में 36 आवासों को पूर्ण कराया गया है। इस योजना अंतर्गत 131 लाभुकों को प्रथम किस्त तथा 79 लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि दे दी गई है। इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है और इसे भी शीघ्र पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ ग्रामीण विकास, मनरेगा, जीविका सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स