Bihar News-भाकपा माले के आह्वान पर वैशाली जिला में आज हाजीपुर सदर, लालगंज, भगवानपुर,पातेपुर सहित अन्य प्रखंडों में जननायककर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान को सफल करने के लिए पदयात्रा निकाली गई, हाजीपुर सदर प्रखंड के सहदुल्लहपुर शातन गांव में जयंती समारोह के बाद पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, लोकल कमेटी के सचिव मजिंदर शाह, किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, ममता देवी, चन्देश्वर सिंह, बिजली पासवान के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई ।
विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए इमादपुर सुल्तान मिडिल स्कूल के निकट समाप्त किया गया, लालगंज के शीतलकुरहरपंचायत में राम पारस भारती, हरेंद्र राम, संजय कुमार दास, भगवानपुर में मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग से पवन कुमार सिंह, आशा देवी, रोशन खातून के नेतृत्व में जयंती समारोह के बाद पदयात्रा निकाली गई, पातेपुर प्रखंड के वकार पंचायत में प्रखंड सचिव उमेश राय, जिला कमेटी सदस्य हरि कुमार राय, राम प्रसिद्ध राय के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के बाद पदयात्रा निकाली गई और जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं,ग्राम सभा आयोजित हुई, इन सभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि अंग्रेजों के कंपनी राज को समाप्त करने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सोशलिस्ट कम्युनिस्ट और कांग्रेसियों के बीच एकता स्थापित कर अंग्रेजों को हिंदुस्तान से भागने का काम किया, आजाद भारत में सामंती बेरियोंमें जकरे गरीबों की मुक्ति के लिए उन्होंने आंदोलन किया, और बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ने का काम किया, आज देश में फासीवादी मोदी की सरकार ने संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने, धर्म का राजनीतिकरण करना शुरू किया है, पूरे देश के संसाधन को कंपनियों के हाथ बेचना शुरू किया है, इस फासीवादी सांप्रदायिककंपनी राज के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए, फिर से सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट और कांग्रेसियों की एकता की बुनियाद मजबूत हो रही है, हम लड़े हैं, जीते हैं,लड़ेंगे जीतेंगे, इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ाना है, यह पदयात्रा 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस के दिन समाप्त होगी, 26 जनवरी झंडोतोलन ,गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित सभी प्रखंड और चट्टी बाजारों पर तिरंगा झंडा लेकर मार्च आयोजित करते हुए संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया जाएगा, विदित हो कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी ट्रैक्टर और बाइक मार्च को भी भाकपा माले ने सक्रिय समर्थन दिया है।




