Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संविधान अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान बचाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने दिया शहिद पार्क में धरना

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा माले ने संविधान बताओ अभियान के तहत संविधान अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर 26 नवम्बर को बेतिया शहिद पार्क में धरना दिया।
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाजपा संविधान पर हमला सिर्फ स्पष्ट संशोधनों के माध्यम से ही नहीं करतीं हैं, बल्कि उन नीतियों और कदमों के माध्यम से भी कर रहीं है जो संविधान के बुनियादी मूल्यों और सिद्धांतों का खुलेआम उल्लंघन कर रहीं हैं।

Bihar News On the 75th anniversary of the adoption of the Constitution, CPI (ML) staged a sit-in in Shahid Park under the Save Constitution campaign
आरवाईए जिला उपाध्यक्ष अफाक अहमद ने कहा कि भाजपा संविधान को कुचलने और उसकी मूल भावना को कमजोर करने, साथ ही संविधान में दिए गए अधिकारों का हनन करने के लिए काफी मजबूत स्थिति में हैं ।
आगे कहा कि भारत के कमजोर लोकतांत्रिक संस्थान फासीवादी हमले का मुकाबला करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, लेकिन भारत की जनता, जो देश की संप्रभु सत्ता का स्रोत है, ने संविधान के चारों ओर संगठित होकर फासीवादी हमले को हराने की पूरी संभावना दिखाई है. भाजपा को हिंदुत्व के गढ़ और बुलडोजर राज की प्रयोगशाला कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा, और इसमें संविधान ने जनता की इस फासीवाद-विरोधी एकजुटता का केंद्र बिंदु बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।Bihar News On the 75th anniversary of the adoption of the Constitution, CPI (ML) staged a sit-in in Shahid Park under the Save Constitution campaign

भाकपा माले नेता सह अधिवक्ता रमेश यादव ने कहा कि संविधान का पूरा इस्तेमाल करना है और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए जनता का संघर्ष खड़ा करना है, फासीवादी हमले को हराने का सबसे प्रभावी तरीका यही है. संविधान की 75वीं वर्षगांठ को मनाने का यह सबसे सार्थक तरीका भी है, जिससे हम संविधान के आदर्शों को जिंदा रख सकें इस मौके पर अशोक यादव, बैरिया मुखिया नवीन कुमार, आरिफ़ खान, तारकेश्वर यादव, अरूण प्रसाद आदि नेताओं ने भी धरना को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स