Breaking Newsबिहार

Bihar News-दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी, वैशली के निदेशानुसार अक्षयवटराय स्टेडियम, हाजीपुर में कृषि यांत्रिकरण -सह- प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। मेले का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता, वैशाली द्वारा दिनांक 04.12.2023 को किया गया। कृषि यांत्रिकरण सह प्रदर्शनी मेला में कुल 59 स्टॉल लगाये गए जिसमें 20 स्टॉल कृषि यंत्र विक्रेताओं का 10 स्टॉल कृषि विभाग के विशेष प्रर्दशनी का तथा जिला सहकारिता, मत्स्य, जीविका, पौधा संरक्षण एवं मिट्टी जाँच प्रयोगशाला का एक-एक स्टॉल लगाया गया।

Bihar News-दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी, वैशली के निदेशानुसार अक्षयवटराय स्टेडियम, हाजीपुर में कृषि यांत्रिकरण -सह- प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गयामेले में जिले के वैसे किसान जिनको अनुदानित दर पर यंत्र क्रय हेतु स्वीकृति पत्र प्राप्त है, 40 से 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध यंत्रों का क्रय किया गया। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र रोटरी मल्वर, सुपर सीडर, सट्रावेलर, स्ट्रारीपर, रीपर कम बाइन्डर, रोटरी स्लेशर, जीरोटिलेज, बस कटर, पोस्ट हार्वेस्ट से संबंधित यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया गया। इसके अतिरिक्त मिनी रबर राईस मिल एवं फ्लावर मिल तथा जानवरों तथा नीलगाय भगाने वाला उपकरण जुताई वाले यंत्र जैसे रोटावेटर, डीस्कहैरो, कल्टीवेटर एवं अन्य यंत्रों का प्रर्दशनी लगासकर वैज्ञानिकों/ पदाधिकारियों द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया।

Bihar News-दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी, वैशली के निदेशानुसार अक्षयवटराय स्टेडियम, हाजीपुर में कृषि यांत्रिकरण -सह- प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गयाअपर समाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा स्टॉलों का भ्रमण कर यंत्रों के बारे में पूछताछ की गई तथा कृषकों को यंत्र क्रय हेतु प्रोत्साहित किया गया। मेले में बिहार राज्य के निर्माता पर यंत्र क्रय हेतु 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था की बात पर भी चर्चा हुई। कृषि यात्रिकरण मेला में दिनांक 05.12.2023 को मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 20 (बीस) कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया। मौके पर अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, हाजीपुर, महुआ एवं महनार, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक (रसायन), उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सहायक कृषि पदाधिकारी (रसायन) मौजूद थे। मेले में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि यंत्र विक्रेता बड़ी संख्या में किसान मौजुद थे। विभाग द्वारा लगाये गये कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी का कृषक द्वारा भरपुर लाभ उठाते हुए यंत्र का क्रय भी मेला से किया गया।

Bihar News-दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी, वैशली के निदेशानुसार अक्षयवटराय स्टेडियम, हाजीपुर में कृषि यांत्रिकरण -सह- प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला के समापन तक दिनांक 04.12.2023 को 117 कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि 1128550.00 रू0 एवं दिनांक 05.12.2023 को कुल 127 यंत्रों पर अनुदान राशि 4389120.00 कुल 244 यंत्रों पर 5517670.00 रु० अनुदान वितरित किया गया। मेले में पम्पसेट, पावर स्प्रेयर, पावर थ्रेसर, पावर मेज सेलर, इलेक्ट्रक मोटर, सिंचाई पाईप, सुपर सीडर, पावर चाराकल, राईस मिल, आटा चक्की, रीपर कम बाइन्डर इत्यादि का क्रय कृषकों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स