Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सामग्री एवं मतपत्र तथा मीडिया कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रभारी पदाधिकारी ने की समीक्षा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पैक्स निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में सामग्री एवं मतपत्र कोषांग तथा मीडिया कोषांग के कार्यों को ससमय निष्पादित कराने को लेकर प्रभारी पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री की अध्यक्षता में आज सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुयी।Bihar News Officer in charge reviewed the work being done by the material and ballot papers and media cell

प्रभारी पदाधिकारी ने सहयोगी पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों से कहा कि अन्य निर्वाचनों की भांति ही पैक्स निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों को ससमय निष्पादित कराना है।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में दिनांक-26.11.2024 को जिले के भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज के कुल-50 पैक्सों में मतदान होना है। यह निर्वाचन पांच चरणों में सम्पन्न होगा। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 02 प्रतिशत अतिरिक्त मतपत्रों की आवश्यकता का आकलन एवं प्राधिकार के निर्देश के अधीन मतपत्र का मुद्रण कराने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाय। साथ ही मुद्रित मतपत्रों का प्रखंडवार/पैक्सवार एवं मतदान केन्द्रवार विखंडन भी कराना है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के पदों के लिए मतपत्र में अभ्यर्थियों के नाम एवं उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ मुद्रित किये जायेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन में प्रयुक्त किए जाने वाले विभिन्न सामग्रियों की आवश्यकता का आंकलन कर लिया जाय। मतपेटियों की आवश्यक मरम्मति, ग्रीजिंग, रंगाई आदि सुनिश्चित किया जाय।

मीडिया कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्राधिकार द्वारा विहित समय के अनुसार मीडिया ब्रीफिंग कराने, प्राधिकार के निर्देशों के प्रचार-प्रसार, मतदान/मतगणना केन्द्रों में मीडियाकर्मियों के प्रवेश के लिए अनुमति पत्र (पास) निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।Bihar News Officer in charge reviewed the work being done by the material and ballot papers and media cell

इस अवसर पर सहयोगी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नन्दलाल चौधरी सहित अन्य सहयोगी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स