Bihar News नौतन पुलिस ने बरामद किया विदेशी शराब की एक बहुत बड़ी खेप

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक झाझा मेल जुगाड़ गाड़ी पर लदे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है और एक कारोबारी को धर दबोचा है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया नौतन पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से नौतन के रास्ते झाझा मेल से विदेशी शराब की एक बहुत बड़ी खेप आने वाली है
सूचना के आलोक में नौतन थाना अध्यक्ष खालीद अख्तर में अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा बाजारग स्थित बैरा परसवनी जाने वाली मार्ग में निर्माणाधीन पुल के पास छापा मारकर झाझा मेल पर लदी विदेशी शराब 8 पीएम 180 एमएल के 1008 टेट्रा पैक बरामद किया और पुलिस ने एक कारोबारी नौतन थाना के उत्तरी तेलुहा निवासी नंद यादव 26 वर्ष पिता लालजी यादव को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल एवं झाझा मेल को जप्त कर लिया है
छापामारी टीम में प्रशिक्षु दरोगा अमरजीत भारद्वाज एवं बबलू यादव आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे