Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News असुरक्षित स्थिति में नरकटियागंज चीनी मिल करा रहा था काम। चीनी मिल के लापरवाही के कारण मजदूर वीरेंद्र तिवारी कि हुईं मौत -विधायक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नरकटियागंज चीनी मिल के अंदर असुरक्षित स्थिति में मेंटेनेंस का काम चल रहा था तभी एक लोहे की प्लेट मजदूरों पर गई, प्लेट के चपेट में तीन मजदूर आये. जिनमे एक मजदूर वीरेंद्र तिवारी की मौत घटना स्थल पर हो गई है.अन्य दो मजदूर घायल है.
घटना के तुरंत बाद भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि असुरक्षित स्थिति में नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा काम कराया जा रहा था। नतीजा के तौर घटना सामने है।

Bihar News असुरक्षित स्थिति में नरकटियागंज चीनी मिल करा रहा था काम। चीनी मिल के लापरवाही के कारण मजदूर वीरेंद्र तिवारी कि हुईं मौत -विधायक
आगे सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मृतक मजदूर वीरेंद्र तिवारी के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं देना पडे इस लिए न एफआईआर दर्ज हुआ है और न पोस्टमार्टम कराया गया है, यह आपराधिक मामला है, पुर्व में भी कई घटनाऐं घट चुकीं है। गई, इस पुरे घटना को उच्च स्तरीय जांच हो इसका माले विधायक ने मांग उठाया।

Bihar News असुरक्षित स्थिति में नरकटियागंज चीनी मिल करा रहा था काम। चीनी मिल के लापरवाही के कारण मजदूर वीरेंद्र तिवारी कि हुईं मौत -विधायक
भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृतक वीरेंद्र तिवारी के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक नोकरी तथा घायलों  को समुचित इलाज सहित लापरवाही करने वाले लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
जनवाद टाइम्स