Breaking Newsबिहार

Bihar News: सहदेई के वार्ड नंबर 14 मे नल जल योजना नदारद।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।सहदेई बुर्जुग प्रखंड के सहदेई बुर्जुग पंचायत के वार्ड नंबर14मे नल जल का काम शुरू नही होने से लोगो़ ने जमकर किया प्रदर्शन कहा कि सब पंचायत मे नल जल योजना के तहत काम शुरु है ।लेकिन यह वार्ड नंबर14जो कमजोर पिछड़े दलित की बस्ती है वहां काम शुरु नही किया गया है।जिससे पपानी के लिए हां हां कार मचा हूआ है।गर्मी ने दस्तक दे दिया है लेकिन पानी की सप्लाई नही होने के कारण इस पंचायत की जनता को पानी की समस्या उत्पन्न हो गया है।और पंचायत के मुखिया, और न ही पदाधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।इस वार्ड मे पी एच डी विभाग से एक बोरिंग गाड़ा गया था।वह भी वर्षो से खराब पड़ा है।यह बोरिंग वार्ड का शोभा बन कर रह गया है।पंचायत के धनपत गिरी,अभिषेक गिरी,विनोद गिरी,विद्दा नौद गिरी,राजधानी गिरी,विक्की बाबा, मधु चौधरी समेत अन्य लोगो़ ने बताया कि इस वार्ड मे न सिर्फ पानी की समस्या है बल्कि रास्ते की समस्या है हम लोगो को आने जाने कु भी दिक्कत है।पिछड़े और दलित पंचायत होने के कारण इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।इस पंचायत के लोगो को जो सुविधा मिलना चाहिए वह नही मिल रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स