Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मोदी सरकार बनाएगी पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के रेलवे-स्टेशनों को विश्वस्तरीय

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अमृत महोत्सव के तहत पश्चिम चंपारण लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे-स्टेशनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े स्तर पर परिवर्तन होगा।Bihar News मोदी सरकार बनाएगी पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के रेलवे-स्टेशनों को विश्वस्तरीय

बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन का नाम केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। इसकी स्वीकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।

*सुगौली रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 6 अगस्त को (ऑनलाइन) किया जाएगा। बेतिया और रक्सौल रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी शिलान्यास शीघ्र होगा।*

केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जहां पर वातानुकूलित व्यवस्थाओं के साथ-साथ, लिफ्ट, एक्सीलेटर सहित तमाम आधुनिक सुविधाएँ सुसज्जित होंगी।Bihar News मोदी सरकार बनाएगी पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के रेलवे-स्टेशनों को विश्वस्तरीय

आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और इसके लिए 1275 रेलवे स्टेशनों में पश्चिम चंपारण का भी रेलवे-स्टेशन शामिल होगा। उक्त जानकारी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के हवाले से दी गई है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स