Bihar News–भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र, वैशाली द्वारा मिशन लाइफ-का आयोजन किया गया

संवाददाता— राजेंद्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत *मिलेट फूड मेला* का आयोजन जी ए इंटर उच्च विद्यालय के स्काउट परिसर में किया गया|
इस अवसर पर हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह, भारत स्काउट गाइड के संगठन आयुक्त श्री ऋतुराज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया|
साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा मिशन लाइफ ( Mission LiFE- Lifestyle for Environment) के मुख्य बिंदु- •ऊर्जा की बचत •पानी की बचत
• एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहना •टिकाऊ/ सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना •ठोस अपशिष्ट को कम करना •इ वेस्ट को कम करना साथ ही साथ •स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए पोस्टर विमोचन कर युवाओं को जागरूक किया गया |
माननीय विधायक ने बताया कि वर्तमान समय में मानव के लिए लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट अर्थात पर्यावरण के लिए जीवन शैली बहुत ही जरूरी हो गया है तथा वर्तमान समय में पोषक तत्व नहीं मिल पाता जो शरीर को चाहिए इसलिए अपनी दिनचर्या में मिलेट को शामिल कर अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाया जा सकता है और आने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है|
जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह के द्वारा बताया गया कि पूरा विश्व इस वर्ष इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स मना रहा है |उन्होंने बताया कि सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान बाजरे की खपत को लेकर कई साक्ष्य बताते हैं कि यह भारत में पैदा की जाने वाली पहली फसलों में से एक थी| बाजरे की असाधारण क्षमता जो संयुक्त राष्ट्र के कई सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है| तथा भारत में बाजरा मुख्य रूप से एक खरीफ फसल है जिसमें अन्य सामान फसल की तुलना में कम जल और कृषि साधनों की जरूरत होती है| बाजरा आजीविका उत्पन्न करने ,किसानों की आय बढ़ाने और पूरे विश्व में खाद्य व पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी बड़ी क्षमता को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है |
इस अवसर पर मिलेट फूड मेला में अनेक प्रकार के अनाज तथा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा मोटे अनाज का प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स -ज्वार ,बाजरा, सोमा, कोदो, मक्का इत्यादि के महत्व को समझाते हुए अपने रोजाना के डाइट में शामिल करने के लिए अपील की गई |
वही आईसीडीएस तथा जीविका वैशाली के द्वारा भी मिलेट्स अर्थात मोटे अनाज पर प्रदर्शनी लगाई गई तथा लोगों को जागरूक किया गया |
इसके अलावा कार्यक्रम में मिशन लाइफ -(लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट) पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति आदर्श चेतना संस्थान के द्वारा की गई जिसमें ढोल ,गाने बजाने के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं, युवाओं को मिशन लाइफ के प्रमुख थीम तथा अन्य विषयों पर नाटक के माध्यम से संदेश पहुंचाया गया|
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र वैशाली के लेखापाल श्री केदारनाथ सिंह के द्वारा किया गया |वही कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के सलाहकार श्री प्रमोद कुमार साहनी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुन्ना कुमार, विपिन कुमार ,रूबी कुमारी, अनु राय संतोष यादव, संध्या सुमन अशोक कुमार अजनबी, माधुरी कुमारी तथा आदर्श सेवा संस्थान से उमेश कुमार निराला, विजय कुमार गुप्ता, रवि कुमार पासवान लालबाबू भगत के साथ अन्य कलाकार स्काउट गाइड के सैकड़ों वॉलिंटियर्स ,नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल के सदस्य वीरेंद्र कुमार, प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास, मीरा देवी इत्यादि उपस्थित हुए|