Breaking Newsबिहार
Bihar News-बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने हाजीपुर में विद्यालय का किया निरीक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 05 नवंबर , 2024
आज बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह ने उच्च माध्यमिक शिव सागर विद्या मंदिर रामदौली बिदुपुर एवं राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन एवं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने विद्यालय में बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और भविष्य में एक अच्छा नागरिक करने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और भविष्य में एक अच्छा नागरिक करने को प्रोत्साहित किया। त्योहार के कारण विद्यालय में छात्रों की स्थिति कम पाई गई जबकि सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली के श्री सूरज कुमार उपस्थित रहे।