Breaking Newsबिहार

Bihar News-आगामी 22 जून को कबीर मठ आश्रम में 626 वा कबीर महोत्सव के आयोजन को ले बैठक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर । कबीर मठ आश्रम राजापाकर के परिसर में आगामी 22 जून को 626 वा कबीर प्राक्टय महोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन को ले बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनेक बुद्धिजीवी ,समाजसेवी, कबीरपंथी विचार के अनेक लोग, साधु, संत, महात्मा उपस्थित हुए।

Bihar News-Meeting regarding the organization of 626th Kabir Mahotsav at Kabir Math Ashram on 22nd June

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीर मठ आश्रम के महंथ ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने किया तथा संचालन शिक्षाविद् सह  कबीरपंथी नगीना प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन को ले विचार विमर्श हुआ. ज्ञात हो की कबीर  महोत्सव कार्यक्रम में साधु, संत, महात्मा, स्थानीय ग्रामीण, कबीरपंथी विचार के लोगों की भारी भीड़ होती है. कबीर आश्रम द्वारा भंडारे का भव्य आयोजन किया जाता है .उस व्यवस्था के लिए बैठक में लोगों को हर कार्य के लिए अलग-अलग विभाग दिया गया ताकि सभी लोगों का भव्य स्वागत हो सके।

Bihar News-Meeting regarding the organization of 626th Kabir Mahotsav at Kabir Math Ashram on 22nd June

 कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, असाम, मेघालय ,दिल्ली, बंगाल तथा बिहार के विभिन्न जिलों से साधु, संत, महात्मा ,मठाघीश उपस्थित होंगे . बैठक में सर्व सम्मती से सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही. मौके पर उपस्थित लोगों में शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, शिवपूजन सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, नगीना राय, डॉक्टर गौरी शंकर कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स