Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 4.71 लाख के उत्तरवारी पोखरा संपर्क पथ पुल व 13.62 लाख के सागर पोखरा छठघाट का महापौर ने किया उद्घाटन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने 4.71 लाख की लागत से बने उत्तरवारी पोखरा छठ घाट के संपर्क पथ पुल और 13.62 लाख से बनकर तैयार सागर पोखरा के पश्चिमी तट पर नव निर्मित छठघाट का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इसके साथ ही वार्ड 9 में नगर पार्षद पल्लवी कुमारी की सहमति से कुल 16.01 लाख से बने आरसीसी नालों का भी महापौर ने उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त वार्ड 31 में पार्षद प्रेमा देवी के सहमति से बने लालू नगर में ग्यासुद्दीन मास्टर के घर से बजरंग बली के मंदिर तक 9.48 लाख से बने आरसीसी नाला का भी श्रीमती सिकारिया ने लोकार्पण किया।

 

Bihar News Mayor inaugurated Uttarwari Pokhara link road bridge worth Rs 4.71 lakh and Sagar Pokhara Chhathghat worth Rs 13.62 lakhउपरोक्त योजनाओं को स्थानीय वार्ड पार्षद पल्लवी कुमारी, प्रेमा देवी आदि अलग अलग समारोहों में शामिल रहे। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि छठ महापर्व के मौके पर सुरक्षित और सुसज्जित छठ घाटों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है। ताकि किसी भी छठ व्रती को कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के विकास कार्यों में मानक गुणवत्ता का होना सबसे जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि संबंधित माननीय पार्षद अपने अपने वार्ड की नगर निगम बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समिति द्वारा अनुशंसित एवं चयनित योजनाओं के कार्यान्वयन की खुद से सजग होकर निगरानी की जिम्मेदारी का निर्वहन लगातार करते रहें। वही नगर निगम के अभियंता सुजय सुमन और मनीष कुमार को भी मानक निर्माण की शतत निगरानी का निर्देश दिया।

Bihar News Mayor inaugurated Uttarwari Pokhara link road bridge worth Rs 4.71 lakh and Sagar Pokhara Chhathghat worth Rs 13.62 lakhमौके पर कनीय अभियंता मो. कयूम, सुजय सुमन, पार्षदगण के साथ कृष्णा राम, प्रकाश कुमार, अनुराग बरनवाल एवं स्थानीय पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स