Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा शुरू

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गयी । जो 23 फरबरी 24 तक चलेगी । सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।

सभी परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थी परीक्षा देगी । इस परीक्षा में कुल 6201 परीक्षार्थी प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षा देगी । प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक जबकि दूसरी पाली 2:00 से शाम 5:15 तक होगी । सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बुधवार को बताया कि परीक्षा भवन में सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में 9:00 तक प्रवेश करना अनिवार्य है जबकि द्वितीय पाली में 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा । समयावधि के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी । परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जूता, मौजा पहनकर नहीं जाने दिया जाएगा । परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल ,बैग ,पर्स नहीं जाने दिया जाएगा । वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में किसी तरह के त्रुटि है तो भौतिक सत्यापन का संतुष्ट होने के बाद ही केन्द्रधिक्षक इंट्री कराएंगे । इसके लिए परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन कार्ड ,प्रवेश पत्र, आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड साथ में रखना अनिवार्य है।Bihar News-Matric annual examination starts from today

सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक ,एसपीएस सेमीनरी शिशु संध हाई स्कूल,शिव दुलारी हाई स्कूल ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज ,पीआर कॉलेज परीक्षार्थी परीक्षा देगी । सभी 6 परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में कुल 3290 जबकि दुतीय पाली में 2911 कुल 6201 परीक्षार्थी परीक्षा देगी । परीक्षार्थियों को सभी परीक्षा भवन में प्रवेश करने के बाद सधन जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण जांच पड़ताल में समय लगेगी । इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स- समय से परीक्षार्थी परीक्षा भवन पर पहुंचेंगे। समय से नही पहुँचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जायेगा । सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि तक 500 गज के दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देगी। कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल,मजिस्ट्रेट बहाल किया गया है । परीक्षा अवधि के दौरान सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता का टीम पहुंचकर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए परीक्षा भवन कक्ष में दे रहे परीक्षार्थी की जांच पड़ताल करेंगे। परीक्षार्थी को नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया जाएगा । परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पहले किसी प्रकार के चिट पुर्जा नहीं रखेगे । पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी

Bihar News-Matric annual examination starts from today
सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए भारी संख्या में परीक्षार्थी व उनके अभिभावक पहुंचेंगे । इसके लेकर सड़क पर जाम रहने की संभावना है ।ऐसे में परीक्षार्थियों को साथ राहगीरों को भी जाम से जूझना पड़ेगा। जाम से निजात पाने के लिए घर से परीक्षार्थियों या उनके अभिभावक समय से निकले जिससे प्रथम पाली व द्वितीय पाली की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय की अबधि से एक घंटा पूर्व पहुंच जाए । जिससे परीक्षा कक्ष में पहुंचने में कठिनाई न हो।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स