Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ठकराहा में भीषण आगजनी : 2 लापता 4 की मौत 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत ठकराहा थाना क्षेत्र के जागीराहा पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती स्थित वार्ड संख्या 5 और 7 में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई.आग लगी की वजह बिजली की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आगजनी की इस घटना में एक दुधमुंहे बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई.2 बच्चियां लापता बताया जा रही है।दर्जन भर बकरियां जल गई।गांव के बीचों बीचों गुजरी 11 हजार केवी की तार में एक ही समय अलग अलग 3 जगहों पर शॉर्ट सर्किट हुई,और आग की लपटों ने पछिया हवा के साथ पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया,और आधे घंटे की आगजनी में लगभग 250 घर जल कर खाक हो गए। ग्रामीणों से मिली सूचना पर ठकराहा में मौजूद अग्निशमन की वाहन मैके पर पहुंच गई,बीडीओ अजीत सिंह, सीओ सुमित राज और थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,आग को बेकाबू देख बगहा फायर स्टेशन से अधिकारियो ने बड़ी दमकल को मंगवा।दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग नियंत्रित हो गई।Bihar News Massive fire in Thakraha: 2 missing, 4 dead

आगजनी की इस घटना में अपने बच्चो को घर से बाहर निकालने के दौरान राजेंद्र राम दीपक राम आग के जद में आ गए जिससे 45 वर्षीय राजेंद्र राम और उनकी 5 वर्षीय और दुधमुंही पोती जल कर भस्म हो गए तथा कमरे में धुंवा और तापीस के कारण दम घुटने से दीपक राम की मौत हो गई।तथा 14 वर्षीय बुल्ट राम और जनक राम आग में झुलस गए जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा जबकि शंभू बल्ट राम को रेफर कर दिया गया।बचाव कार्य में जुटे लोगो ने बताया कि सिलेंडर फटने की वजह हुई धमाका की वजह से अफरातफरी के कारण बचाब कार्य में दिक्कतों का समाना करना पड़ा धमाके से उड़ी चिंगारी आस पास के गांव तक पहुंच गई जिसे तत्परता से ग्रामीणों ने बुझा दिया जिससे दूसरे गांव जलने से बच गए। मुखिया चंद्रबाबू ने बताया कि आग में जलने 4 लोगो की मौत हो गई है और जितेंद्र यादव की 4 वर्षीय 5 वर्षीय पुत्री सपना और कल्पना लापता है।जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 13 में रखे सभी कागजात व अन्य सामान जल कर नष्ट हो गए है।Bihar News Massive fire in Thakraha: 2 missing, 4 dead

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स