Bihar News नशामुक्ति दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नशामुक्ति दिवस 26 नवंबर 2024 के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारी, मद्य निषेध की समस्त टीम, जीविका दीदियां, विद्यार्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वीडियो प्रसारण किया गया, जिसे समाहणालय सभाकक्ष में उपस्थित लोगों ने देखा और सुना।
नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जनजागरूकता फैलाने के उदेश्य से प्रभात फेरी सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही होर्डिंग्स/फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
नशामुक्ति दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आज समाहरणालय सभाकक्ष में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में राज वर्मा, नवीन कुमार शर्मा, सृष्टि राज, अंशु कुमारी, भूपेन्द्र शर्मा, रश्मि कुमारी, उर्विशा गर्ग, अंशुमान गुप्ता, अनुष्का कुमारी के नाम शामिल हैं।
अधीक्षक, मद्य निषेध ने बताया कि 26 नवंबर नशामुक्ति दिवस घोषित है। मद्य निषेध नीति के कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु आज कई कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम चम्पारण जिले में किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर आयोजित प्रभातफेरी राज हाईस्कूल से शुरू होकर विपिन हाई स्कूल में जाकर समाप्त हुआ। इस प्रभातफेरी में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 बच्चे शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह अवर न्यायाधीश, अमरेन्द्र कुमार राज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान सप्ताह की शुरुआत करते हुए विपिन हाई स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभातफेरी कार्यक्रम में डीईओ, डीपीओ, एसएसए सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अधीक्षक, मद्य निषेध, मनोज कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, श्रीमती संजू कुमारी, डीपीएम, जीविका, आरके निखिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।