Bihar news : आदमखोर बाघ के मारे जाने पर माले विधायक ने किया संतोष जाहिर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बगहा वीटीआर के आदमखोर बाघ को मारे जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आदमखोर बाघ के मारे जाने से थरूहट की जनता राहत की सांस लेगी,इस बाघ ने कुल 11 लोगों को अपना शिकार बना लिया था। 48 घंटे में ही बाघ ने 4 लोगों की जान ले ली थी।
आज यानी शनिवार की सुबह ही मां और बेटे को बाघ ने मार डाला, जिसके बाद नेपाल से वीटीआर की टीम बुलाई गई। टीम के 4 शूटरों ने मिलकर बाघ को मार डाला।
आगे विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बगहा क्षेत्र में आतंक बना बाघ को मार गिराने मे लगे रघिया रेंज के रेंजर सुजीत कुमार समेत जिला प्रशासन, वन विभाग के कुल कर्मीयो तथा मार गिराने वाले टीम को धन्यवाद दिया,
माले विधायक ने बिहार सरकार से आदमखोर बाघ को मारने में लगे सुजीत कुमार सहित कर्मियों को पुरस्कृत करने की मांग किया।
भाकपा-माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बिहार सरकार से मांग किया की आदमखोर बाघ द्वारा मारे गयें सभी 11 लोगों के परिवार को तत्काल 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए,
आगे माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने राज्य व केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा की जिस तरह से आये दिन खुंखार जानवर जंगल क्षेत्र से बाहरी क्षेत्र में जाकर आम आदमी, पालतू जानवर और फसल आदि को जान माल की नुकसान पहुंचा रहे हैं, इस पर कैसे रोक लगें, इस विषय पर विशेष शोधकर्ताओं की टीम बनाये जाय और शोधकर्ताओं की टीम शोध करें और सही उपाय निकाले ताकि खुंखार जानवर जंगल क्षेत्र से बाहर आ कर जान – माल का नुकसान नहीं पहुचाये!