Breaking Newsअन्य राज्यबिहार: बेतिया

Bihar news पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 से संबंधित मेडिसिन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

आईसीयू, पीकू वार्ड, वेंटिलेटर, एंबुलेंस, तकनीशियन की व्यवस्था अपडेट रखने का निदेश

दीदी की रसोई संचालित करने हेतु रसोई घर का निर्माण अविलंब करने का निदेश

जीएमसीएच में ड्रेनेज सिस्टम, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रखनेेेे का निदेश

संवाददाता मोहन सिंह

 

बेतिया जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने निदेश दिया कि जीएमसीएच में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 से बचाव हेतु मेडिसिन, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। साथ ही आईसीयू, पीकू वार्ड, वेंटिलेटर, एंबुलेंस सहित तकनीशियनों की व्यवस्था भी अपडेट रखी जाय। जिलाधिकारी जीएमसीएच अधीक्षक, एल एण्ड टी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय के पानी निकासी एवं ड्रेनेज की स्थायी एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था बेहद ही आवश्यक है। जलजमाव की समस्या का तुरंत निराकरण करें। ताकि आने-जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

Bihar news पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 से संबंधित मेडिसिन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी।अधीक्षक, जीएमसीएच द्वारा बताया गया कि 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है। सीटी स्कैन, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य उपकरणों पूरी तरह से फंक्शनल है। जिलाधिकारी ने कहा कि अविलंब ऑक्सीजन सिलेंडर एवं आवश्यक दवाओं को इंडेट करायें। साथ ही पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाय। आवश्यकता पड़ने पर निजी एंबुलेंस वाहनों को हॉयर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर सहित अन्य मेडिकल उपकरणों को संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में तकनीशियनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किया जाय। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जीएमसीएच में वर्तमान में 58 वेंटिलेटर फंक्शनल है। 05 वेंटिलेटर में आंशिक रूप से गड़बड़ी आयी है, जिसे तुरंत ठीक करा लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीएमसीएच में भर्ती मरीजों के खान-पान की व्यवस्था करने हेतु अब दीदी की रसोई संचालित होगी। दीदी की रसोई संचालित करने के लिए रसोई भवन का निर्माण अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर अधीक्षक, जीएमसीएच, डॉ0 प्रमोद तिवारी, एल एण्ड टी के अधिकारी सहित अन्य संबंधित डॉक्टर, अधिकारी उपस्थित रहे।.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स