Bihar News : कड़ाके की ठंड के बीच ठिठूर सी गई है जिंदगी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
ज़िले में चल रही भीषण शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड तथा पछुआ हवा के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है और जिंदगी ठिठुर सी गई है ।यह प्राकृतिक आपदा बच्चों एवं बूढ़ों के लिए काल साबित हो रहा है। जिले में 2 जनवरी को तापमान 12 डिग्री से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
जिलाधिकारी के आदेश से विभाग द्वारा सभी सरकारी एवं निजी स्कूल के एलकेजी से वर्ग 8 तक चलने विद्यालयों को 2 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक बंद कर दिया गया है ।
इस प्राकृतिक आपदा के बीच जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं किया जाना चिंता का विषय हस। इस बीच भाजपा नेता आनंद सिंह, माले नेता सुनील कुमार राव, स्वयंसेवी संस्था मानवाधिकार आयोग के सदस्य अजय कुमार, भाकपा नेता ओमप्रकाश क्रांति तथा माकपा नेता प्रभु राज नारायण राव आदि ने जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन से शीघ्र ही नगर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है तथा प्रशासन द्वारा इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर रोष व्यक्त किया है।