Bihar news कोढ़ा गिरोह का अपराधी देशी कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर पुलिस ने कोड़ा गिरोह के एक अपराधी को एक देसी कट्टा एवं एक गोली के साथ धर दबोचा है ।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की छठ पर्व के अवसर पर कोढ़ा गिरोह के कुछ सदस्य आए हुए हैं जो बैंकों से पैसा निकालने वाले लोगों की पैसा झटकने की फिराक में है सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कोढ़ा गिरोह के एक सदस्य कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र नया टोला जुराब गंज निवासी महेश कुमार यादव 28 वर्ष पिता सुकदेव यादव को धर दबोचा गया पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली ,चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं एक छोटा मोबाइल बरामद किया है।