संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/करताहा थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने करताहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी गांव के ग्रामीणों एवम सामाजिक लोगो के साथ शराबबंदी कानून लागु करने हेतू बैठक किया।थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहाँ कि गांव समाज के लोग अगर पुलिस के साथ मिलकर शराबबंदी कानून का पालन करें।तो निश्चित रूप से शराबबंदी कानून लागु होगा।और हमारा समाज विकसित, शिक्षित और सभ्य बनेगा।थानाध्यक्ष ने युवा पीढी से विशेष रूप से कहा कि भारत युवाओं का देश है।और युवा पीढी देश का भविष्य है।इसलिए शराब पीने या बिक्री की सूचना थानाध्यक्ष के मोबाईल नंबर पर दे।

जिससे तत्काल कारवाई की जाएं।बैठक के अंत मे थानाध्यक्ष द्बारा सभी ग्रामवासियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई।बैठक मे मुख्य रूप से पुलिस अवर निरक्षक रमाकांत सिह, सहायक अवर निरक्षक शम्भू कुमार, राधेश्याम प्रसाद, भूवनेश्वर कुमार समाजसेवी वीरूयादव,ललन प्रसाद साहु,सोहन राय,तारकेश्वर राय,लालबाबू सहनी,हेमंत सहनी एवम समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
