Bihar News-अष्टयाम यज्ञ के लिए निकाली गयी कलश यात्रा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर स्टेशन ।हाजीपुर प्रखंड की बहुआरा पंचायत के रन्दाहा गांव-सीमान्त नवनिर्मित शिव मंदिर शिवलिंग को नन्दी का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित अष्टयाम यज्ञ यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी।श्रद्धालु घोड़ा एवं बेड बाजे के साथ 251 कुमारी कन्याएं तथा महिलाएं भी शामिल हूई।बरूआ बहुआरा राम जानकी मठ परिसर से कलश मे जल भरकर राजापाकर रोड होते हूएं रन्दाहा के नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर पहुंचे।जहां आचार्य रामनरेश मिश्र वो पंडित विपिण मिश्रा ने विधि विधान से कलश स्थापित किया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम मे 10/03/2024 रविवार कलश शोभामय 251कुमारी कन्याएं तथा महिलाएं शामील हूई।जिसमे मुख्य यजमान जय मंगल राय,यजमान राजकुमारी देवी एवं पूर्व सरपंच ने बताया कि दिनांक 11/03/2024 को सुवह से शाम तक आचार्य रामनरेश मिक्र वो पंडित विपिण मिश्रा द्बारा प्राण प्रतिष्ठा हेतूपूजा होगा।जिसमे रन्दाहा -दयालपुर के यजमान देवेन्द्र प्रसाद सिन्हा, दिनेश यादव,विकास कुमार, भरत सिंह, शंकर राय, अमित कुमार, अन्य ग्रामीण गाजे बाजे के साथ चेचर गंगा घाट से जल लेकर रामजानकी मठ होते हूए शिव मंदिर रन्दाहा दयालपुर सीमान्त पहुंचे ।