Breaking Newsबिहार

Bihar News-जंदाहा प्रखण्ड व्यवसायी संघ ने अग्नि पीड़ित परिवार राहत सामग्री कर किया मिशाल पेश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।

जंदाहा प्रखंड के महिशोर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव में बीते गुरुवार को हुई भीषण अग्नि कांड की घटना के शिकार हजार अग्नि पीड़ित परिवारों का घटना के एक सप्ताह बाद भी जिंदगी अस्त-व्यस्त बना है।Bihar News-Jandaha Block Businessmen Association set an example by providing relief material to fire affected families

इस भीषण आग लगी घटना में सब कुछ गवा चुके एक हजार पीड़ित परिवारों की जिंदगी दुःख से भरी है। प्राकृतिक आपदा का ऐसा खतरनाक मंजर की कुछ ही नहीं बच सका। इस गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों के घरों से निकलने वाली सिसकियां से गांव में मातम का माहौल कायम है प्रशासन की ओर से पीड़ितों के सहायता चेक़ देकर किया किया गया।Bihar News-Jandaha Block Businessmen Association set an example by providing relief material to fire affected families

समाज सेवियों, के द्वारा भी मदद के हाथ बढ़ाने लगे हैं। घटना के दूसरे लोगों से ही प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री के साथ पीड़ितों की मदद किया जा रहा है।मानवता की अनूठी मिसाल पेश किए जाने का सिलसिला जारी है। जंदाहा बाजार के व्यवसाईयों समाज द्वारा घटनास्थल पर पहुंच अशोक सोनी, अरुण बिहानी, अशोक बिहानी, अनिल बिहानी,कुंदन साह, राजू कुशवाहा, डॉक्टर शशी भूषण शर्मा डॉक्टर प्रगति गुप्ता, जयशंकर कुशवाहा, कुंदन सिंह, मनोज विश्वकर्मा, पवन कुशवाहा, विजय कुशवाहा, आदि द्वारा सभी अग्नि पीड़ितो परिवार को वस्त्र एवं बर्तन मुहैया कराया गया है। सभी अग्नि पीड़ितों के बीच साड़ी, धोती, गमछा, लूंगी आदि वस्त्र का वितरण किया गया। जबकि मानव सेवा की मिसाल देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स