Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जन सुराज की आम सभा जन सुराज समर्थन देने की अपील

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जनसुराज की विचारों को जन जन तक पहुंचने के लिए आज नौतन प्रखंड अंतर्गत बैकुंठवा पंचायत में राजनारायण साह की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन किया गया l इस सभा में जिला संयोजक कृष्ण बिंद , जिला सचिव सिकंदर चंद्रा,महिला अनुमंडल अध्यक्ष सुश्री नीतू शाही , प्रखंड संयोजक राजनरायण ,रूपेश ,दिनेश एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

Bihar News Jan Suraj's general meeting
 Appeal to support Jan Suraj

सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने पंचायत के जनता से आह्वान किया की व्यवस्था परिवर्तन एवं अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक बार जन सुराज के साथ कदम में कदम मिलाकर चलिए और गांधी रूपी प्रशांत किशोर के सपनों को साकार कीजिए l वही जिला सचिव सिकंदर चंद्रा ने सभा को संबोधित करते हुए बताए की *शिक्षा एक ऐसी शेरनी के दूध है की जो भी बच्चे इसे ग्रहण करेंगे वह एक दिन अवश्य दहाड़ेंगे* *और इसी शेरनी के दूध में सताधारियो ने जहर घोल दिया है* l साथ ही साथ श्री चंद्रा ने बताए की बिहार की कानून व्यवस्था इतनी जर्जर हो गई है कि कानून से जनता को न्याय मिल ही नहीं रहा है l बिहार के हर एक एग्जाम के प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही प्रकाशित हो जाती है और उसका खामियाजा हमारे राज्य के मेधावी छात्रों को भुगतना पड़ता है इसलिए इस कुव्यवस्था को परिवर्तन करने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही आशा की किरण है वह है जनसुराज l वही अनुमंडल महिला अध्यक्ष नीतू शाही ने नीतीश कुमार के द्वारा विधान सभा में अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को एवं उपमुख्यमंत्री दोनों को मूर्ख शासक बताया lBihar News Jan Suraj's general meeting
 Appeal to support Jan Suraj

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स